भुवनेश्वर. राजधानी स्थित जयदेव विहार इलाके के इंद्रधनु मार्केट में नाटकीय ढंग से एक दवा की दुकान को लूटने का मामला प्रकाश में आया है. बताया गया है कि एक ग्राहक सहित तीन लोगों ने दुकान से करीब 49,000 रुपये लूट लिये.
जानकारी के अनुसार, एक ग्राहक कल दवा की दुकान हॉर्लिक्स खरीदने के लिए आया. उसने मालिक से हॉर्लिक्स देने के लिए कहा. हॉर्लिक्स लेने के बाद वह व्यक्ति बिना भुगतान किए वहां से जाने लगा. इसके बाद मालिक दुकान को खुला छोड़कर उसके पीछे भाग गया. इस दौरान वह इस बात से अनजान था कि दो अन्य व्यक्ति अवसर की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उनमें से एक दवा की दुकान में घुस गया और कैश काउंटर पर रखे सारे पैसे लेकर फरार हो गया. वापस लौटने पर दवा दुकान के मालिक ने कैश काउंटर खाली पाया. उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो उसे वारदात के बारे में पता चला. इस संबंध में उन्होंने नयापल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …