भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 8,845 नये मामले दर्ज किये गये हैं, जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के 927 बच्चे शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 88,150 हो गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने साझा करते हुए बताया है कि कुल नए मामलों में से 5,128 संगरोध में हैं और 3,717 स्थानीय संपर्क के हैं.
पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 68,625 नमूनों का परीक्षण किया गया. इसमें दैनिक परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) 12.88% रही है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 160, बालेश्वर जिले में 290, बरगड़ जिले में 141, भद्रक जिले में 117, बलांगीर जिले में 232, बौध जिले में 93, कटक जिले में 628, देवगढ़ जिले में 55, ढेंकानाल जिले में 100, गजपति जिले में 92, गंजाम जिले में 53, जगतसिंहपुर जिले में 180, जाजपुर जिले में 209, झारसुगुड़ा जिले में 144, कलाहाडी जिले में 239, कंधमाल जिले में 109, केंद्रापड़ा जिले में 92, केंदुझर जिले में 110, खुर्दा जिले में 2528, कोरापुट जिले में 203, मालकानगिरि जिले में 50, मयूरभंज जिले में 152, नवरंगपुर जिले में 187, नयागढ़ जिले में 194, नुआपड़ा जिले में 205, पुरी जिले में 165, रायगड़ा जिले में 221, संबलपुर जिले में 181, सोनपुर जिले में 207, सुंदरगढ़ जिले में 1001 तथा स्टेट पूल में 507 नये पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए : 10390
अब तक कुल परीक्षण : 27059365
अब तक कुल पाजिटिव : 1196140
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 1099423
अब तक कुल सक्रिय मामले : 88150
Check Also
दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतीं
2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत भुवनेश्वर। …