भुवनेश्वर. सोनपुर जिले के महानदी पुल पर शनिवार तड़के एक ट्रक और एक एसयूवी की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, सोनपुर जिले के उलुंडा ब्लॉक के निमना गांव से दस लोगों को लेकर एसयूवी कौडियामुंडा गांव में एक विवाह समारोह से लौट रही थी. इसी दौरान रात करीब 1 बजे विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टकरा गयी. इस हादसे में पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, पांच अन्य को बचा लिया गया और सोनपुर अस्पताल ले जाया गया. वहां से बाद में उन्हें बुर्ला में वीर सुरेंद्र साई आयुर्विज्ञान और अनुसंधान संस्थान (विमसार) में स्थानांतरित कर दिया गया. उधर, सोनपुर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
Check Also
दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतीं
2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत भुवनेश्वर। …