भुवनेश्वर. राज्य में 16 फरवरी से होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कुल 2,29,062 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के सचिव आरएन साहू ने इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि वार्ड सदस्यों के पद के लिए कुल 1,62,297 उम्मीदवारों ने, सरपंच के लिए 34,613, पंचायत समिति के सदस्यों के लिए 28,153 और जिला परिषद सदस्यों के लिए 3,999 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. साहू ने बताया कि नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन वार्ड सदस्य पद के लिए 65,838, सरपंच के लिए 14074, पंचायत समिति सदस्य के लिए 125127 और जिला परिषद सदस्य के लिए 2161 ने नामांकन पत्र दाखिल किया. कल 22 जनवरी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. उम्मीदवार 25 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं और उसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी. पांच चरणों में 16, 18, 20, 22 और 24 फरवरी को मतदान होगा.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …