कटक. जिले के चौद्वार में बदमाशों ने बंदूक की बल एक ज्वैलरी शॉप के मालिक और उसके सहयोगी पर फायरिंग कर कई लाख रुपये के सोने के जेवर लूट लिया है. घटना चौद्वार की है जहां एक जौहरी देवेंद्र महाराणा पर बदमाशों ने हमला कर दिया और गोली मार कर घायल कर दिया. दोनों घायलों को एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीसीपी प्रतीक सिंह वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. चौद्वार पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और कहा है कि जल्द ही आरोपियों को धर-दबोच लिया जायेगा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …