-
प्रारंभिक तौर पर किट भुवनेश्वर, ब्रह्मपुर, कटक और राउरकेला में ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए होगा प्रयोग
भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार को 30,000 ओमिश्योर परीक्षण किट मिले हैं. इनका उपयोग राज्य के चार शहरों में परीक्षण के आधार पर कोविद-19 के ओमिक्रॉन संस्करण का पता लगाने के लिए किया जाएगा. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं के राज्य निदेशक विजय महापात्र ने देते हुए कहा कि ओमिश्योर किट का ऑर्डर देने वाला ओडिशा भारत का पहला राज्य है. अधिकारी ने कहा कि इसने 5 लाख किट खरीदने के आदेश दिए थे, जिनमें से 30,000 किट आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि इससे ओमिक्रॉन का पता लगाया जायेगा तथा इस किट को आंतरिक अध्ययन के लिए उच्च मामले वाले स्थानों पर भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर किट भुवनेश्वर, ब्रह्मपुर, कटक और राउरकेला भेजी जाएगी, जहां राज्य के अन्य स्थानों की तुलना में अधिक संख्या में कोविद के मामले सामने आ रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने हाल ही में टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड (टाटा एमडी) द्वारा विकसित ओमिश्योर किट को ओमिक्रॉन वेरिएंट के आरटी-पीसीआर डिटेक्शन के लिए मंजूरी दी थी.।
वर्तमान में राज्य सरकार ओमिक्रॉन संस्करण का पता लगाने के लिए जीनोम अनुक्रमण के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज (आईएलएस), भुवनेश्वर को नमूने भेज रही है.