-
जांच में जुटी पुलिस, हत्या का संदेह
ढेंकानाल. जिले के परजंग थाना क्षेत्र के मुंडेईलो गांव के लापता युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. वह आठ दिनों से लापता था. उसका शव कामाख्यानगर थानांतर्गत झिल्ली पथरागड़ा रोड के पास मिला.
उसकी पहचान विश्वभूषण पंडा के रूप में बतायी गयी है और महाबीर रोड स्थित अपनी मौसी के घर रह रहा था. वहां के एक स्कूल में वह पढ़ रहा था. 11 जनवरी को उनके परिवार ने महाबीर रोड पुलिस चौकी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.
पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर तलाशी शुरू की और 19 जनवरी को लड़के के शव का पता लगाने में सफल रही. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं. प्रथम दृष्टया यह एक हत्या प्रतीत होती है.