-
सरकारी पैसे से मुख्यमंत्री के फोटो वाले समस्त विज्ञापनों को हटाया जाए – भाजपा
-
राज्य चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन
भुवनेश्वर. भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि राज्य के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में सड़कों पर व चौराहों पर सरकारी पैसे से लगे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के फोटो के साथ लगे विज्ञापनों को हटाया जाए. पंचाय़त चुनाव में आदर्श आचरण विधि लागू होने के कारण इन विज्ञापनों को हटाया जाना आवश्यक है. राज्य चुनाव आयोग इस बारे में आवश्यक निर्देश दे. पार्टी के महासचिव डा लेखाश्री सामंतसिंहार के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिदल ने राज्य चुनाव आयोग से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए विज्ञप्ति जारी होने के बाद राज्य में आदर्श आचरण विधि लागू है. ऐसे में इसका अनुपालन हो रहा है या नहीं इसकी देखरेख करना राज्य चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है, लेकिन देखा यह जा रहा है कि जिलाधिकारी कार्यालय समेत अन्य सरकारी कार्यालयों में मुख्यमंत्री के फोटो वाले विज्ञापन भरे पडे हैं. इन्हें हटाने के लिए राज्य चुनाव आयोग किसी प्रकार की कार्रवाई करती दिख नहीं रही है. इस तरह के विज्ञापन पंचायत चुनाव में लोगों के मतदान को प्रभावित कर सकता है. ऐसे में इन विज्ञापनों को हटाये जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
