भुवनेश्वर. ओडिशा में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 10368 नए पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. इनमें 1000 से अधिक बच्चे शामिल हैं. कोरोना के सर्वाधिक मामले खुर्दा, कटक और स्टेट पूल में पाए गए हैं.
यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग में ट्वीट कर दी है. बताया गया है कि 24 घंटे के दौरान पाये गए कुल मामलों में 0-18 वर्ष के 1090 बच्चे शामिल है. इसके साथ ही संगरोध से 6015 मामले तथा स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित होने वाले 4353 लोग शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान अनुगूल जिले में 136, बालेश्वर में 304, बरगड़ में 152, भद्रक में 129, बलांगीर में 253, बौध में 76, कटक में 940, देवगढ़ में 78, ढेंकानाल में 83, गजपति में 100, गंजाम में 87, जगतसिंहपुर में 165, जाजपुर में 290, झारसुगुड़ा में 157, कलाहांडी में 194, कंधमाल में 83, केंद्रापड़ा में 106, केंदुझर में 123, खुर्दा में 3036, कोरापुट में 202, मालकानगिरि में 58, मयूरभंज में 165, नवरंगपुर में 162, नयागढ़ में 149, नुआपड़ा में 196, पुरी में 140, रायगड़ा में 208, संबलपुर में 247, सोनपुर में 180 और सुंदरगढ़ जिले में 1505 तथा स्टेट पूल में 664 और लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं.
आंकड़े एक नजर में
नए स्वस्थ हुए : 6785
अब तक कुल परीक्षण: 26916297
अब तक कुल पॉजिटिव : 1177462
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 1080562
अब तक कुल सक्रिय मामले: 88346
Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना के 10368 नये पॉजिटिव मामले, राज्य में 1000 से अधिक बच्चे हुए संक्रमित
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …