-
राज्य में और 991 बच्चे हुए पाजिटिव
-
सक्रिय मामले बढ़कर 84,770 हुए
भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 11,607 नये मामले पाये गये हैं. इनमें 18 वर्ष से कम उम्र के 991 बच्चे भी शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल सक्रिय संख्या बढ़कर 84,770 हो गयी है.
यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने देते हुए बताया है कि नए मामलों में से 6,728 क्वारेंटाइन से हैं और 4,879 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं.
पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 69,502 नमूनों का परीक्षण किया गया था. दैनिक परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) पिछले दिन दर्ज 15.61 प्रतिशत से बढ़कर 16.70 प्रतिशत हो गई है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 185, बालेश्वर जिले में 305, बरगढ़ जिले में 145, भद्रक जिले में 153, बलांगीर जिले में 229, बौध जिले में 78, कटक जिले में 898, देवगढ़ जिले में 75, ढेंकानाल जिले में 71, गजपति जिले में 87, गंजाम जिले में 93, जगतसिंहपुर जिले में 134, जाजपुर जिले में 231, झारसुगुड़ा जिले में 219, कलाहांडी जिले में 103, कंधमाल जिले में 80, केंद्रापड़ा जिले में 119, केंदुझर जिले में 121, खुर्दा जिले में 4347, कोरापुट जिले में 168, मालकानगिरि जिले में 85, मयूरभंज जिले में 174, नवरंगपुर जिले में 149, नयागढ़ जिले में 206, नुआपड़ा जिले में 166, पुरी जिले में 157, रायगड़ा जिले में 229, संबलपुर जिले में 390, सोनपुर जिले में 114, सुंदरगढ़ जिले में 1219 तथा स्टेट पूल में 877 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए : 7745
अब तक कुल परीक्षण : 26842063
अब तक कुल पाजिटिव : 1167094
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 1073777
अब तक कुल सक्रिय मामले: 84770