Home / Odisha / त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे दिन 13 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने पर्चे भरे

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे दिन 13 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने पर्चे भरे

भुवनेश्वर. ओडिशा में 16 फरवरी से होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन 13 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया.
राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के सचिव आरएन साहू ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वार्ड सदस्यों के पद के लिए 10,734 उम्मीदवारों ने, सरपंचों के लिए 1,546, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1,034 और जिला परिषद सदस्यों के लिए 42 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 21 जनवरी तक चलेगी, जबकि इनकी जांच 22 जनवरी को होगी. उम्मीदवार 25 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं और उसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी. पांच चरणों में 16, 18, 20, 22 और 24 फरवरी को मतदान होगा. मतगणना तीन चरणों में 26, 27 और 28 फरवरी को होगी.

Share this news

About desk

Check Also

अनंत नायक समेत ओडिशा के सभी सांसदों ने शपथ ग्रहण किया

 कई सांसदों ने ओड़िया भाषा में ली शपथ भुवनेश्वर। केंदुझर से सांसद अनंत नायक, बैजयंत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *