भुवनेश्वर. भुवनेश्वर के मार्केट बिल्डिंग हिंसा के मामले में एक और आरोपित गोपीनाथ नायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कैपिटल थाना पुलिस ने गोपीनाथ को गजपति जिले से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस कमिश्नर डा सुधांशु षडंगी ने ट्विट कर यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक 32 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
उल्लेखनीय है कि गत 10 जनवरी की शाम को 30 से अधिक नकाबपोश लोग हाथों में लाठी लेकर अचानक आये तथा दुकानों पर हमला कर दिया. उन्होंने जिसे देखा उस पर हमला किया. लगभग 10 मिनट तक यह तांडव चला. इसके बाद वे फरार हो गये थे. इस हमले में 30 से अधिक रेहड़ी वाली दुकानों को नुकसान पहुंचा. इसमें दो दुकानदारों को चोटें आयी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसमें लाखों रुपये के सामान भी नष्ट हो गया था.
Check Also
दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतीं
2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत भुवनेश्वर। …