भुवनेश्वर. ओडिशा में फरवरी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतपत्र सोमवार को 10 जिलों में भेजे गए. कटक में ओडिशा गवर्नमेंट प्रेस से जिलों को वर्णानुक्रम में मतपत्र भेजे गए थे. शेष 20 जिलों को क्रमश जिले में 21 जनवरी तक मतपत्र प्राप्त हो जायेंगे. बताया गया है कि मतपत्र पर वॉटरमार्क होता है और यह तीन अलग-अलग रंगों का होता है. प्रत्येक जिले को दस प्रतिशत अतिरिक्त मतपत्र भेजे गए हैं. जिला परिषद सदस्य के लिए मतपत्र बाद में भेजा जाएगा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …