-
टीपीआर 7.12 प्रतिशत से बढ़कर 15.61 प्रतिशत हुई
भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 11,086 नए पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें 18 वर्ष से कम उम्र के 1061 बच्चे शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 80,914 तक पहुंच गये हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने साझा करते हुए बताया है कि कुल पाजिटिव मामलों में से 6,431 मामले संगरोध से हैं और 4,655 स्थानीय संपर्क के हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 70,990 नमूनों का परीक्षण किया गया. दैनिक परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) पिछले दिन दर्ज 7.12 प्रतिशत से बढ़कर 15.61 प्रतिशत हो गई है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 139, बालेश्वर जिले में 323, बरगढ़ जिले में 125, भद्रक जिले में 132, बलांगीर जिले में 300, बौध जिले में 83, कटक जिले में 766, देवगढ़ जिले में 53, ढेंकानाल जिले में 157, गजपति जिले में 93, गंजाम जिले में 116, जगतसिंहपुर जिले में 273, जाजपुर जिले में 275, झारसुगुड़ा जिले में 132, कलाहांडी जिले में 253, कंधमाल जिले में 51, केंद्रापड़ा जिले में 85, केंदुझर जिले में 223, खुर्दा जिले में 3469, कोरापुट जिले में 196, मालकानगिरि जिले में 54, मयूरभंज जिले में 393, नवरंगपुर जिले में 137, नयागढ़ जिले में 149, नुआपड़ा जिले में 104, पुरी जिले में 188, रायगड़ा जिले में 187, संबलपुर जिले में 302, सोनपुर जिले में 153, सुंदरगढ़ जिले में 1416 तथा स्टेट पूल जिले में 759 संक्रमित मिले हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए : 5965
अब तक कुल परीक्षण : 26772561
अब तक कुल पाजिटिव : 1155487
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 1066032
अब तक कुल मौत : 8,488
अब तक कुल सक्रिय मामले : 80914