Home / Odisha / ब्रह्मपुर में डीजीपी ने की मैराथन समीक्षा बैठक

ब्रह्मपुर में डीजीपी ने की मैराथन समीक्षा बैठक

  • दक्षिणांचल क्षेत्र के सभी पुलिस विभाग के आला अधिकारी रहे मौजूद

  • घंटों की बैठक में नक्सल सहित सुरक्षा व्यवस्था समेत कई मुद्दे पर हुई चर्चा

शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर

राज्य के पुलिस महानिदेशक श्री अभय ने आज यहां मैराथन समीक्षा बैठक की, जिसमें दक्षिणांचल के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान अभय ने गैरजमानती वारंट, 5-टी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानेवार समीक्षा की तथा अधिकारियों को लोगों की सेवा के मंत्र बताए. सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान गजपति, कंधमाल और बौध जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नकस्ली गतिविधियों और उस पर नियंत्रण की रणनीति को लेकर भी पुलिस अधिकारियों ने चर्चा की. मालकानगिरि में माओवादी शिविर ध्वस्त करने के मद्देनजर आज समीक्षा बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

पत्रकारों से बात करते हुए डीआईजी जयनारायण पंकज ने कहा कि समीक्षा के दौरान दक्षिणांचल के सभी पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि समीक्षा बैठक के केंद्र बिंदु में पुलिस व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, जांच प्रक्रिया के साथ-साथ अलग-अलग जिलों में व्याप्त विभिन्न समास्याएं रहीं. इस बैठक में डीजीपी के अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक खुफिया, भुवनेश्वर राधाकृष्ण शर्मा, डीआईजी, एसटीएफ ओडिशा, प्रभारी डीआईजी एसआर, ब्रह्मपुर

जयनारायण पंकज, डीआईजी, एसआईडब्ल्यू ओडिशा अनिरुद्ध कुमार सिंह, एसपी गंजाम ब्रिजेश कुमार राय, एसपी ब्रह्मपुर पिनाक मिश्र, एसपी बौध रघुनाथ राव, गंजाम से आईपीएस अंडर ट्रेनिंग अबिलाश जी, गजपति एसपी सारा शर्मा इस बैठक में उपस्थित थे. इनके साथ-साथ ब्रह्मपुर के सभी थाना को लेकर एक अलग से समीक्षा की गई जिसमें सभी थानों के अधिकारी उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *