-
दो महिलाओं सहित पांच को गिरफ्तार, जांच जारी
कटक. जिले के मर्कटनगर पुलिस ने रविवार को एक होटल से चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया और दो महिलाओं सहित पांच को गिरफ्तार किया. इनमें से एक रैकेट चलाने वाली सरगना भी शामिल है. होटल मैनेजर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है. पुलिस ने कहा कि अन्य तीन आरोपियों में एक ग्राहक, एक दलाल और होटल का एक कर्मचारी शामिल है, जहां देह व्यापार चल रहा था. पुलिस ने एक कार, एक बाइक, एक डीवीडी प्लेयर और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है. मर्कटनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि मर्कटनगर थाने के ठीक पीछे एक होटल से सेक्स रैकेट चल रहा है. पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए उक्त होटल के तीन कमरों में छापेमारी की. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि होटल में सेक्स रैकेट कब से चल रहा था और इसमें कुछ और लोग शामिल हैं या नहीं. अतिरिक्त डीसीपी, कटक अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि हमने सेक्स रैकेट चलाने में शामिल होने के आरोप में दो महिलाओं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है. होटल मैनेजर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. हमने होटल के कमरों से 13,000 रुपये नकद, छह मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त किए हैं.