-
एके-47 से अपनी गर्दन में गोली मारकर जवान नी की है खुदकुशी
-
आत्महत्या का कारण जानने में जुटी पुलिस
भुवनेश्वर. ओडिशा के नुआपड़ा जिले में एक सीआरपीएफ हवलदार ने अपनी एके-47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. यह घटना जिले के कोमना थाना क्षेत्र के बरकोट सीआरपीएफ कैंप में घटी है. मृतक जवान का नाम राम प्रताप है और घर हरियाणा प्रदेश में बताया जा रहा है.
खबर के मुताबिक आज सुबह राम प्रताप गार्ड रूम में ड्यूटी कर रहे थे. वह गार्ड रूम में मौजूद खाट पर बैठकर सर्विस एके-47 से अपनी गर्दन पर लगाकर गोली मार ली. घटना स्थल पर ही जवान की मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद कोमना थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू किया है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए कोमना अस्पताल में भेज दिया है. आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की अधिक छानबीन कर रही है.