-
9 डकैत गिरफ्तार, अभी भी फरार हैं दो डकैत
-
डकैतों के पास 11 लाख 55 हजार रुपया नकदी एवं 5 किलो 358 ग्राम सोने का आभूषण जब्त
भुवनेश्वर. ओडिशा के ढेंकानाल जिले के रासोल स्थित ग्रामीण बैंक में हुई डकैती मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस लूट मामले में पुलिस ने 9 डकैतों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही लूट किए गए 12 लाख 77 हजार 773 रुपये में से 11 लाख 55 हजार रुपया एवं 7 किलो सोने के आभुषण में से 5 किलो 358 ग्राम सोने का आभूषण पुलिस ने इनके पास से जब्त किया है. यह जानकारी ढेंकानाल की एसपी सुश्री लोगनायगी दिव्या वी ने मीडिया को दी है.
ढेंकानाल पुलिस अधीक्षक सुश्री लोगनायगी दिव्या वी ने कहा है कि पुलिस द्वारा जब्त किए गए सोने के आभुषण का आनुमानिक मूल्य ढाई करोड़ रुपये है. उसी तरह से डकैतों द्वारा लूटे गए 12 लाख 77 हजार 773 रुपये में से 11 लाख 55 हजार रुपया भी जब्त किया गया है. इसके अलावा दो बाईक, एक स्कूटी, एक कार को भी पुलिस ने इनके पास से बरामद किया है. एसपी ने कहा है कि बैंक डकैती घटना में कुल 11 लोग शामिल थे. इसमें 6 सीधे तौर पर डकैती में शामिल थे जबकि 5 उनकी मदद कर रहे थे. इसमें से 9 को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो की तलाश जारी है, जिसमें गिरोह का सरगना भी है. जल्द ही उन्हें भी दबोच लिया जाएगा.
गौरतलब है कि पिछले 12 जनवरी को अपराह्न के समय 6 डकैत मुखौटा पहनकर बैंक में घुसे और बैंक कर्मचारियों पर हमला कर बैंक के स्ट्रांग रूम से करोड़ों रुपये के सोने के गहने तथा लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना के संपर्क में पता चलने के बाद उसी दिन शाम के समय ढेंकानाल सदर थाना पुलिस ने गोविन्दपुर पुलिस चौकी के पास से पांच डकैतों को गिरफ्तार कर लिया. इनसे पूछताछ करने के बाद पता चला कि इनके गिरोह में कुल 11 सदस्य शामिल थे. ऐसे में पुलिस बाकी बचे डकैतों को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू किया. पुलिस ने अब तक 9 डकैतों को गिरफ्तार कर लिया. फरार रहने वाले दो अन्य डकैतों की भी पुलिस तलाश कर रही है. फरार दो डकैतों में से एक गिरोह का सरगना होने की बात पता चली है.