-
अध्यक्षा संतोषी चौधरी के नेतृत्व में हो रहे सामाजिक कार्य को लोगों ने सराहा
कटक :– सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के ओडिशा प्रदेश अध्यक्षा संतोषी चौधरी के नेतृत्व में इन दिनों लगातार कटक में समाजिक काम हो रहे हैं इन्हीं सामाजिक कार्यों के क्रम में अध्यक्षा संतोषी चौधरी के नेतृत्व में उपाध्यक्षा श्रीमती ललिता वर्मा और सह सचिव श्रीमती रंजु अग्रवाल द्वारा शुक्रवार को चार बस्ती और राह चलते मजदूरों को 2500 मास्क, 2500 सेनिटाइजर के अलावा टेलकम पाउडर, नारियल तेल, वेसलीन, मस्चराइजर, 500 घरों में बच्चों को कपड़े, बड़ों को कपड़े और महिलाओं को साड़ी का वितरण के साथ साथ बड़ों और बच्चों को स्वेटर भी दिया गया. उड़ीसा प्रांतीय अध्यक्ष है संतोषी चौधरी ने मीडिया को बताया कि सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष गजेंद्र त्रिपाठी और राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर ओमप्रकाश की प्रेरणा से हमने 51,000 घरेलू उपायोग के सामान व राशन सामग्री भी वितरण किया. बस्ती के बच्चों को थोड़ी खुशी दिलाने के लिए हमने म्यूजिक लगाए और बच्चों ने खूब मजे से नृत्य किया। एक दिन सभी बच्चों के साथ हम कुछ प्रतियोगिता करने और पुरस्कृत भी करने का वादा बच्चों से किया और बच्चों ने खुश होकर तालियों से इसका स्वागत किया. आज हमारे साथ मेरी बेटी सिमरन भी गई और वहां का नजारा देखकर उसकी आंखों में पानी भर आयें। सिमरन ने प्रण किया कि महीने में एक बार आएगी और बच्चों के साथ डांस करेगी, गेम खेलेगी व मस्ती करेगी और बच्चों को कुछ गिफ्ट भी देकर जाएगी.