मालकानगिरि. जिले में एक लड़की के लिंग परिवर्तन कराने का सनसनीखेज भरा मामला सामने आया है. बताया जाता है कि इसने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए लिंग परिवर्तन कराया है. इस पर छह लाख रुपये खर्च हुए हैं. बताया जाता है कि दोनों लड़कियां तीन साल तक रिलेशनशिप में रहीं और अंततः शादी करने का मन बनाया. इसके तहत एक लड़की ने अपना लिंग परिवर्तन कराकर पुरुष बनी. इसके लिए वह दिल्ली के एक अस्पताल में तीन जुलाई 2019 को दाखिल हुई तथा 10 जुलाई को सफल आपरेशन हुआ. इसके बाद उसे पुरुष की मान्यता दी गई तथा उसके स्वास्थ्य को ठीक होने में छह माह लगे. अब चार फरवरी को दोनों ने हिन्दू धर्म के अनुसार वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया.
Check Also
केन्द्रीय बजट में ‘डबल धोखा’: बीजद
कहा-धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा की जनता को किया गुमराह भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) ने …