बड़बिल:- राष्ट्रीय इस्पात निगम की केन्दुझर जिला के जोड़ा खनिज अंचल में अवस्थित मेसर्स उड़ीसा मिनरल्स डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड की वर्षों से बंद पड़ी खानों को पुनः चालू कराने के लिए विभिन्न समय पर, विभिन्न प्रकार की ट्रेड यूनियनों, राजनैतिक दलों द्वारा किए गए प्रयास करने और निराशा हाथ लगने से हताश बड़बिल और आसपास क्षेत्र के जनसाधारण के बीच एक आशा की किरण जगी है। प्रदेश भाजपा और स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से ओएमडी कंंपनी लिमिटेड की बंद पड़ी खानों को पुनः चालू कराने के लिए सहायता और आग्रह के क्रम में गुरुवार को ओडिशा सरकार की इस्पात और खान विभाग ने कोल्हा रोईडा, भुईयां रोईडा, और कुंदुरपानी ग्राम में 998.70 हैक्टर में स्थित लौह और मैंगनीज अयस्क खान, उलिबुरू के संरक्षित वन बाघ्या बुरू लौह अयस्क खान की वैधता अवधि का विस्तार का आदेश जारी किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता मुरली मनोहर शर्मा प्रदेश प्रवक्ता सत्यव्रत पंडा एवं राजेश कुमार शर्मा ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को धन्यवाद सहित आभार प्रकट किए। श्री शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि क्षेत्र में बंद पड़ी ओ एम डी कंपनी लिमिटेड की खान पुनः खुलने से क्षेत्र में खुशहाली लौटेगी और मुख्य रूप से बड़बिल व आसपास के लोगों को लाभ मिलेगा।
Home / Odisha / ओएमडी कंपनी लिमिटेड खान की वैधता अवधि का विस्तार , भाजपा नेता मुरली मनोहर शर्मा ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को किया आभार व्यक्त।
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …