-
भयरपुर मतदान केंद्र के बदले सरकारी मदरसा गौहरूल ओलुम में मतदान केंद्र बनाने की मांग
कटक. आगामी पंचायत चुनाव के लिए कटक जिले में तैयारियां शुरू हो गई हैं. ऐसे में तमाम ब्लॉक पंचायत और उप जिलाधीश कार्यालय में नोटिस लगाया गया है. चुनाव आयोग से निर्देश आने के पश्चात कटक जिले के सदर, आठगड, बांकी उप जिलाधीश के कार्यालय में नोटिस लगा दी गई है. इसके अलावा 373 पंचायत कार्यालय और 14 ब्लॉक कार्यालय में भी पंचायत चुनाव संबंध में नोटिस लगायी गयी है. ऐसे में सालेपुर ब्लॉक अंतर्गत मुतारीफा पंचायत का 15 नंबर वार्ड के मतदाताओं ने मतदान को बहिष्कार करने के लिए धमकी दी है.
भयरपुर मतदान केंद्र के बदले सरकारी मदरसा गौहरूल ओलुम में मतदान केंद्र करने के लिए स्थानीय मतदाताओं ने मांग की है, क्योंकि उनके लिए भयरपूर मतदान केंद्र काफी दूर पड़ रहा है. इसके चलते वह वहां के मतदान केन्द्र में जाकर मतदान न करने के लिए इच्छा जताई है. वह निश्चित तौर पर पंचायत मतदान का बहिष्कार करेंगे. अगर मद्रासा में मतदान केंद्र नहीं किया जाएगा, तो मुतारीफा पंचायत के 724 लोग इस बार की पंचायत चुनाव में मतदान करने से वंचित रहेंगे. यह दर्शाते हुए स्थानीय लोग कटक जिलाधीश, कटक डीसीपी को मेल के द्वारा उनकी मांग पत्र को भेजा है. यह जानकारी अशफाक अली, शेख कमरूद्दीन, शेख हाकीमुद्दीन,सलीम खान प्रमुख ने दी है. कटक जिला में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का तारीख जनवरी 17 से 22 तारीख तक रखा गया है. 22 को ही नामांकन पत्र की जांच की जाएगी. 25 तारीख नामांकन पत्र वापस लेने का आखरी तारीख तय किया गया है और 25 तारीख को ही चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी. इस बारे में विज्ञप्ति जारी कर सब जगह नोटिस लगायी गयी है.