भुवनेश्वर. राज्य के सिनेमा जगत के लोकप्रिय अभिनेता, कलाकार तथा भाजपा नेता मिहिर दास के निधन पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि दास के निधन से ओडिशा के सिनेमा जगत में एक स्वर्णिम युग का सूर्यास्त हो गया है. दास ने ट्वीट कर कहा कि मिहिर दास के निधन के समाचार पर वह दुःखी व आहत हैं. उनके साथ मेरा संबंध कलाकार के तौर पर नहीं बल्कि बड़े भाई की तरह था. आज वह हमारे बीच नहीं है, इस बात को मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं. अपने उत्कृष्ट अभिनय का प्रदर्शन कर वह ओडिशा के करोड़ों दर्शकों के हृदयों में स्थान बनाया है. प्रधान ने उनकी अमर आत्मा की सदगति की कामना करने के साथ-साथ परिवार के लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
