-
मिहिर दास का निधन ओड़िया कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति – मुख्यमंत्री
भुवनेश्वर. ओड़िया सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता मिहिर दास के निधन पर राज्य के राज्यपाल प्रो गणेशीलाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय दास एक शीर्ष स्तर के कलाकार थे तथा वह अपने अभिनय के जरिये सबके हृदय में बने रहेंगे.
इधर, ओड़िया फिल्म के वरिष्ठ अभिनेता मिहिर दास के निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने उनके निधन के समाचार मिलने के बाद ट्वीट कर कहा कि वरिष्ठ कलाकार तथा अभिनेता मिहिर दास के निधन के समाचार सुनकर वह दुःखी हैं. ओड़िया कला जगत में अपने अभिनय से उन्होंने जो अमीट छाप छोड़ी है, वह उन्हें हमेशा अमर करेगा. पटनायक ने उनकी दिवंगत आत्मा की सदगति कामना करने के साथ साथ उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है.