भुवनेश्वर. ओडिशा के पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक दुर्योधन मांझी का सोमवार देर रात उनके आवास पर निधन हो गया. यह जानकारी उनके बेटे कृष्णसिंह मांझी ने झासा की है. जानकारी के मुताबिक, मांझी को सोमवार रात बीमारी के बाद अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मांझी नुआपड़ा जिले के खरियार विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने 2014 में बीजू जनता दल (बीजद) से इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट के साथ 2014 का ओडिशा विधानसभा चुनाव जीता. उन्होंने 1990 और 1995 में जनता दल के उम्मीदवार के रूप में, 2000 और 2004 में बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवार के रूप में और 2014 में भाजपा के उम्मीदवार के रूप में राज्य विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक लड़ा था.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सहित पार्टी के नेताओं ने मांझी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्विट किया है कि मैं पूर्व मंत्री दुर्योधन मांझी के निधन से दुखी हूं. अपने क्षेत्र और आदिवासियों के विकास में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. मैं शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. दिवंगत आत्मा को शांति मिले.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …