Home / Odisha / पीपीटी ने एलआरएल को जमीन आवंटित की

पीपीटी ने एलआरएल को जमीन आवंटित की

  •  पारादीप में स्थापित करेगी क्रूड ऑयल टर्मिनल

    भुवनेश्वर. पारादीप पोर्ट ट्रस्ट (पीपीटी) ने 200 एकड़ भूमि को नुमलीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) को आवंटित की है. पारादीप में यह कंपनी यहां क्रूड ऑयल टर्मिनल स्थापित करेगी. यह जानकारी एनआरएल की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है. इससे एनआरएल की क्षमता 3 से 9 एमएमटीपीए तक होगी. इसे लेकर भुवनेश्वर में पीपीटी के उप सचिव के त्रिरुमूलार तथा एनआरएल के वरिष्ठ महाप्रबंधक (परियोजना) एपी चक्रवती के बीच एक करार हुआ. इस मौके पर पीपीटी के चेयरमैन राकेश राय, एनआरएल के प्रबंध निदेशक एसके बरुआ तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रही. इस मौके पर एनआरएल ने जमीन के लिए शुरुआती रकम के रूप में 20 करोड़ रुपये प्रदान किया.

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *