कटक. सोमवार से लापता एक मेडिकल छात्र का शव मंगलवार को कटक में उत्कल गौरव मधुसूदन सेतु के नीचे से रहस्यमय परिस्थितियों में बरामद किया गया है. मृतक की पहचान एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सर्जरी स्ट्रीम के अंतिम वर्ष के स्नातकोत्तर (पीजी) के छात्र जगमोहन सेठी के रूप में हुई है. वह ब्रह्मपुर का रहने वाला था. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जगमोहन कल से लापता था. उनकी कार पुल पर लावारिस मिली थी. जगमोहन की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने उसका शव और उसकी कार बरामद कर लिया है. पता चला है कि मौके से फोरेंसिक टीम को एक सीरिंज मिली. आशंका जताई जा रही है कि एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लेने के बाद उसने आत्महत्या कर ली है या हत्या की गयी है. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही उसकी मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा. सूत्रों ने बताया कि सेठी अपनी पत्नी के साथ कटक के महानदी विहार इलाके में रह रहा था. कुछ साथी छात्रों ने दावा किया कि सेठी पिछले कुछ दिनों से अवसाद में था. हालांकि उनके डिप्रेशन की वजह के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक विवाद के चलते उसने यह कदम उठाया है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एससीबी मेडिकल भेज दिया गया है. पुलिस सभी दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …