-
कहा- आध्यात्मिकता के करीब ले जाता है यह
-
नये रूप में मां तारातारिणी का मंदिर होगा आकर्षण का केंद्र
भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज आध्यात्मिक संदेश ट्विटर पर देकर अपने लोगों का ध्यान मां तारातरिणी के मंदिर की ओर आकर्षित किया है. मुख्यमंत्री ने ट्विट किया है कि दिव्य पर्यावरण ही हमें आध्यात्मिकता के करीब ले जाकर मन को शांति प्रदान करता है.
उन्होंने लिखा है कि ब्रह्मपुर में मां तारातारिणी का मंदिर नव रूप धारण करने जा रहा है. इससे लोगों को बेहतर आध्यात्मिक माहौल मिलेगा तथा यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मां तारातारिणी मंदिर के नये स्वरूप की तस्वीरें भी शेयर की है. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों का सौंदर्यीकरण कर रही है.
हाल ही में पुरी में भगवान श्री जगन्नाथ के मंदिर का भी सौंदर्यीकरण किया गया. यह मंदिर श्रद्धालुओं को काफी पसंद आ रहा है. नये रूप में यह मंदिर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसके बाद राजधानी स्थित महाप्रभु लिंगराज मंदिर, संबलपुर स्थित मां समलेश्वरी मंदिर तथा ब्रह्मपुर स्थित मां तारातारिणी मंदिर का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.