-
खुर्दा जिले में सर्वाधिक 926 संक्रमित मिले
भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान 2703 नये पाजिटिव पाये गये हैं. बच्चों के संक्रमण का रिकार्ड टूट गया है. बीते 24 घंटे के दौरान पाये गये कुल पाजिटिव 2703 में से 409 बच्चे शामिल हैं. कुल पाजिटिव लोगों में क्वारेंटाइन से 1579 तथा स्थानीय संक्रमण के 1124 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 7, बालेश्वर जिले में 73, बरगड़ जिले में 75, भद्रक जिले में 5, बलांगीर जिले में 54, बौध जिले में 7, कटक जिले में 191, देवगढ़ जिले में 37, ढेंकानाल जिले में 3, गजपति जिले में 9, गंजाम जिले में 27, जगतसिंहपुर जिले में 13, जाजपुर जिले में 78, झारसुगुड़ा जिले में 106, कलाहांडी जिले में 13, कंधमाल जिले में 3, केंद्रापड़ा जिले में 6, केंदुझर जिले में 33, खुर्दा जिले में 926, कोरापुट जिले में 19, मालकानगिरि जिले में 1, मयूरभंज जिले में 42, नवरंगपुर जिले में 29, नयागढ़ जिले में 6, नुआपड़ा जिले में 10, पुरी जिले में 54, रायगड़ा जिले में 22, संबलपुर जिले में 179, सोनपुर जिले में 10, सुंदरगढ़ जिले में 454 तथा स्टेट पूल में 211 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर
नये स्वस्थ हुए – 204
अब तक कुल परीक्षण – 25963037
अब तक कुल पाजिटिव – 1062476
अब तक कुल स्वस्थ हुए – 1045718
अब तक कुल सक्रिय मामले – 8237
ओडिशा में कोरोना से और एक की मौत, कुल मौतों की संख्या 8468 हुई
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और एक संक्रमित की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 8468 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. बताया गया है कि डेथ ऑडिट प्रक्रिया के पूरा होने के बाद कोविद-19 के कारण और एक रोगी की मृत्यु की पुष्टि हुई है. खुर्दा जिले में एक 78 वर्षीय महिला की मौत हुई है.