-
सात दिनों में मांग पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन – टंकधर त्रिपाठी
भुवनेश्वर. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला झारसुगुड़ा स्थित अस्पताल को 50 बेड वाले मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल के रुप में सरकार घोषित करे. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष टंकधर त्रिपाठी ने यह मांग की है. पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में त्रिपाठी ने कहा कि गत मई 2019 में झारसुगुड़ा जिले के मंगलबाजार स्थित मुख्य चिकित्सालय को शहर से 15 किमी दूर ले जाया गया. सभी पार्टियों ने कहा था कि पुराना अस्पताल को जारी रखा जाए, लेकिन सरकार ने तब आश्वासन दिया था कि शहर के पुराने मेडिकल का उन्नतिकरण किया जाएगा, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास इसे भूल गये हैं. उन्होंने कहा कि सरकार आगामी सात दिनों के अंदर मंगलबाजार स्थित अस्पताल को 50 बेड वाले मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल के रुप में घोषित करे अन्यथा भाजपा इसे लेकर आंदोलन करेगी.
Check Also
धर्मेन्द्र प्रधान और मोहन माझी ने मधुसूदन दास को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उत्कल गौरव मधुसूदन …