संबलपुर। अध्यात्मिकता के माहौल एवं साधू-संतो के सानिध्य में सिंदूरपंक में चल रहा नामयज्ञ उत्सव समाप्त हो गया। शहर के जानेमाने समाजसेवक सिद्धार्थ साहा (सिद्धू) की अंतरिम इच्छा पर आयोजित इस नामयज्ञ में देश के विभिन्न प्रांतों से साधू एवं सन्यासियों का आगमन हुआ। लगभग चार दिनों तक प्रभू का नाम निरंतर जाप किया गया, तत्पश्चात यज्ञ की पूर्णाहूति दी गई। जिसमें शत्रुघ्न साहा एवं सिद्धार्थ साहा समेत इलाके के अनेकों धार्मिक व्यक्तियों ने अपनी सहभागिता दी। गौरतबल है कि सिंदूरपंक में साहा परिवार की ओर से प्रत्येक साल इस प्रकार के अध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल होते हैं। आशानुरूप इस साल भी नामयज्ञ में भक्तों की अपरंपार भीड़ जमा हुई।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …