भुवनेश्वर. कोविद-19 के कई मामलों का पता लगाने के साथ ही बुधवार को भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने शहर के पांच प्लाटों को कान्टेंमेंट जोन घोषित कर दिया है. ये प्लाट आचार्य विहार में साईं मंदिर के पास प्लॉट नंबर 1499 / ए, सत्यनगर में प्लॉट नंबर 120-बी, बापूजी नगर में प्लॉट नंबर 60, बिष्णु नगर में प्लॉट नंबर 1147, टंकापानी रोड और प्लॉट नंबर L3/65 आचार्य विहार में पानी की टंकी के पास हैं.
बीएमसी ने निर्देश दिया है कि किसी भी जनता को कांटेन्मेंट जोन में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और कांटेन्मेंट जोन के भीतर के निवासी बाहर नहीं जाएंगे.
कांटेन्मेंट जोन के सभी निवासी सख्ती से घर में ही रहेंगे. बीएमसी कांटेन्मेंट जोन के निवासियों के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और चिकित्सा आवश्यकताओं को सुनिश्चित करेगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
