
कटक. बालू बाजार स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर में श्री श्याम भक्त परिवार कटक द्वारा एकादशी के शुभ अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया. गौरतलब है कि महीने की प्रत्येक एकादशी को श्री श्याम भक्त परिवार द्वारा भजन संध्या का आयोजन होता आ रहा है. इस अवसर पर बुधवार को श्री श्याम बाबा मंदिर में संध्या 6 बजे से भजन संध्या आयोजित किया गया. इस भजन संध्या में स्थानीय भजन गायक मुरारी अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, यशवंत चौधरी, सूरज लाढानिया एवं अन्य भजन कलाकारों ने एक पर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

प्रत्येक भजन कलाकार द्वारा एक पर एक श्याम बाबा का भजन प्रस्तुत किया गया. इस भजन संध्या में श्याम भक्तों की उपस्थिति काफी सराहनीय रही. भजन कार्यक्रम के उपरांत श्री श्याम बाबा की आरती की गयी.

तत्पश्चात प्रसाद सेवन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. श्री श्याम बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक पवन चौधरी ने श्री श्याम बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाले चार दिवसीय फागुन महोत्सव की सारी जानकारी प्रदान की एवं सभी श्याम भक्तों से सादर अनुरोध किया गया कि उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
