भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 680 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. इनमें 18 साल से कम आयु के वर्ग के 119 बच्चे शामिल हैं. कुल पाजिटिव संख्या 17.5 फीसदी बच्चों की संख्या है.
यह जानकारी राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर दी है. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 लाख 56 हजार 660 हो गई है. राज्य में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 10 लाख 45 हजार 255 हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2 हजार 888 है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन नये मामलों में से 397 संगरोध से हैं, जबकि 283 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 25 जिलों से हैं. इनमें खुर्दा जिले में सर्वाधिक 263 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 1, बालेश्वर जिले में 34, बरगड़ जिले में 14, बलांगीर जिले में 4, कटक जिले में 59, देवगढ़ जिले में 9, ढेंकानाल जिले में 1, गजपति जिले में 4, गंजाम जिले में 12, जगतसिंहपुर जिले में 7, जाजपुर जिले में 7, झारसुगुड़ा जिले में 25, केंद्रापड़ा जिले में 3, केंदुझर जिले में 8, खुर्दा जिले में 263, कोरापुट जिले में 9, मयूरभंज जिले में 8, नवरंगपुर जिले में 13, नयागढ़ जिले में 4, नुआपड़ा जिले में 1, पुरी जिले में 15, रायगड़ा जिले में 1, संबलपुर जिले में 42, सोनपुर जिले में 6, सुंदरगढ़ जिले में 69 तथा स्टेट पूल में 61 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 146
अब तक कुल परीक्षण 25752819
अब तक कुल पाजिटिव 1056660
अब तक कुल स्वस्थ हुए 1045255
अब तक कुल सक्रिय मामले 2888
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
