कटक. जिले के आठगढ़ संभाग के तिगिरिया वन क्षेत्र के भिरुड़ा गांव के पास जंगल में जंगली सूअर के लिए लगाये जाल में फंसकर सोमवार की रात एक तेंदुए की मौत हो गयी. बताया गया है कि कुछ शिकारियों ने जंगली सूअर का शिकार करने के लिए जंगल में जाल बिछाया था. हालांकि रास्ते में जा रहा तेंदुआ बीती रात जाल में फंस गया. खुद को छुड़ाने की कई कोशिशों के बाद तेंदुए की जाल में ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …