-
मंत्री ने भुवनेश्वर आने का न्यौता दिया व समाधान का आश्वासन भी
डा. एलएन अग्रवाल, राउरकेला
शहर के आसपास के अंचल में स्थापित इंगट फर्नेस संयत्रों के मालिकों के साथ समीर अग्रवाल, मनीष जैन, साकेत अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, पिंटू जायसवाल, रमेश जलान,शिव शंकर प्रशाद व अन्य ने ऊर्जा व लघु मध्यम उद्योग विभाग के स्वतंत्र प्रभारमंत्री दिव्य शंकर मिश्र से खास मुलाकात कर बातचीत की व इंगट फर्नेस संयत्र चलाने में ऊर्जा वृद्धि दर से आनेवाली समस्याओं को सामने रखा, जिसके प्रत्युत्तर में माननीय मंत्री ने घोर संकट से जूझ रहे इंडक्शन उद्योग को राहत देने पर गम्भीरता पूर्वक विचार करने का भरोसा दिया और प्रतिनिधिमंडल के रूप में राजधानी आने का न्योता दिया व कहा कि विभागीय उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत कर सकारात्मक मार्ग निकलने का प्रयास करेंगे. लघु मध्यम उद्योग की समस्याओं के समाधान के लिए नोडल सेंटर के प्रस्ताव पर ठोस कदम उठाने का भी आश्वासन दिया. मंत्री बनने के बाद श्री मिश्र का राउरकेला का यह पहला एक दिवसीय दौरा था, जिसमें उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर कई प्रकल्पों का लोकार्पण भी किया. सभी व्यापारियों व संयत्रों के मालिकों से सरल व सीधे व्यवहार से सबका दिल जीत कर दोबारा राउरकेला वासियों के लिए सौगात लेकर आने का वादा कर राजधानी वापस लौट गए।