पुरी. रायबहादुर लेन के पास शनिवार को हुई एक हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, कुंभारपड़ा पुलिस ने तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और एससी एंड एसटी (पीए) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बीकी नाइक की हत्या में सीधे तौर पर शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराध का हथियार बरामद किया जा रहा है.
आरोपियों की पहचान रायबहादुर लेन निवासी राकेश महापात्र (34), चरिनाला, पतितापावन नगर निवासी पूर्ण चंद्र बेहरा (24) तथा रायबहादुर लेन निवासी राजेश कुमार महापात्र के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण अचानक उकसावे और झगड़ा लग रहा है. आगे की जांच जारी है और सभी कोणों से जांच की जा रही है.
