भुवनेश्वर. रविवार शाम भगवान जगन्नाथ का दर्शन कर पुरी से भुवनेश्वर लौट रहे मंत्री अशोक पंडा की कार को पीछे से स्कार्पियों ने टक्कर मार दी। हालांकि मंत्री एवं इनके परिजनों को किसी तरह की कोई चोट नहीं पहूंची है। उत्तरा चौक के निकट मंत्री की इनोवा गाडी के आगे चल रही एक गाड़ी गाय के साथ चकरा गई थी, जिसे मंत्री की गाड़ी रोकनी पड़ी। तभी पीछे से तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने मंत्री की कार को टक्कर मार दी। गनिमत यह रही कि मंत्री की इनोवा को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और कार में सवार किसी यात्री को विशेष चोट नहीं लगी है। पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहूंच कर जाम हटा कर लोगों को शांत किया।
उधर नए साल के मौके पर कटक से पुरी-कोणार्क घुमने आए एक पर्यटक दल सड़क हादसे का शिकार हो गया। ओआर 02-एएन-0077 नंबर की इस कार में 5 पर्यटक सवार थे। तेज गति से कोणार्क बाजार की तरफ जा रही यह कार चन्द्रभागा मेराइन पुलिस थाने के पास पलट गई। गाड़ी पलट जाने से ड्राइवर समेत इसमें सवार 5 पर्यटक घायल हो गये। तुंरत पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा और गाड़ी को सीज कर लिया। एम्बुलेंस से पुरी अस्पताल ले जाते ड्राइवर समय कार के ड्राइवर प्रियव्रत मिश्र की मौत गई। गंभीर रुप से घायल कटक जिल के फुलनखरा निवासी विश्वजित महारणा, टुकुना भोई और विश्व रंजन दाश का पुरी अस्पाल में ईलाज चल रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
