-
इस बार प्रश्न पत्र में कोडिंग की होगी व्यवस्था
-
लीक होने पर जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई
भुवनेश्वर. 10वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रश्नपत्र कैसे लीक न हो इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है. इस बार यदि प्रश्न पत्र लीक या वायरल होता है तो इसके जिम्मेदारी वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लीक न हो सके, इसके लिए इस बार प्रश्न पत्र में कोडिंग की व्यवस्था की गई है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस बार प्रश्नपत्र लीक या वायरल नहीं होगा. उल्लेखनीय है कि इस बार 10वीं बोर्ड की परीक्षा आगामी 19 फरवरी से प्रारंभ होकर दो मार्च को समाप्त होगा. इस बार 2888 केन्द्रों में कुल 5 लाख 60 हजार 891 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे. इस बार परीक्षा के लिए कुल 307 नोडल सेंटर बनाये गये हैं.