ब्रह्मपुर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज गंजाम के लोगों के लिए नए साल के उपहार के रूप में रामलिंगम पार्क, ब्रह्मपुर में नए युग के अद्वितीय लेजर शो सह म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन किया. यह परियोजना ब्रह्मपुर विकास प्राधिकरण और ब्रह्मपुर नगर निगम द्वारा 6.94 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की गई है. यह परियोजना ओएएसई, जर्मनी की नई तकनीक के साथ तैयार की गयी है. यह कंपनी इस कार्य को करने में पूरी दुनिया में अग्रणी कंपनी है. अब तक ओएएसई फव्वारे दुबई, सिंगापुर, सियोल, पेरिस जैसे शहरों में लगाए गए हैं. ब्रह्मपुर में इसे नई दिल्ली के केएसआर ब्रदर्स द्वारा स्थापित की गयी है.
3डी मैपिंग, लेजर शो स्टोरी को म्यूजिकल थिएटर 3-डी के अमन अरोड़ा ने तैयार किया है, जिसकी कहानी शोध प्रख्यात हिंदी और संस्कृत के विद्वान तथा हिंदी अकादमी, नई दिल्ली के सचिव डॉ जीतराम भट्ट ने तैयार की है. संगीत विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध भारतीय संगीत बैंड-हिंद महासागर द्वारा शो के लिए तैयार किया गया है. पार्श्व स्वर जितेंद्र प्रसाद ने दिया है, जो देश के अग्रणी पार्श्व स्वर कलाकारों में से एक हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लेजर शो और संगीतमय फव्वारा ब्रह्मपुर शहर के इतिहास में एक और सुनहरा पृष्ठ जोड़ देगा और उम्मीद है कि सभी इस शो की सराहना करेंगे. उद्घाटन के मौके पर आस्का सांसद प्रमिला स्वाईं, ब्रह्मपुर सांसद चंद्र शेखर साहू, विधायक बिक्रम पंडा, पूर्ण चंद्र स्वाईं, सुभाष चंद्र बेहरा, जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे, पीडीडीआरडीए सिंधे दत्तात्रय भुसाहेब, बीएमसी कमिश्नर सिधेश्वर बलिराम बंडारो, उपजिलाधिकारी वी कृतिवासन, 5-टी सचिव वीके पांडियन उपस्थित रहे. धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष, बीईडीए-सह-आयुक्त, बीएमसी ने किया.
Check Also
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने पंडित मालवीय को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने महामना …