Home / Odisha / चोरी एवं डकैती की दर्जनों घटना को अंजाम देनेवाला शातिर गिरफ्तार

चोरी एवं डकैती की दर्जनों घटना को अंजाम देनेवाला शातिर गिरफ्तार

संबलपुर। तंअलापाड़ा समेत आसपास के इलाकों में सिलसिलेवार तरीके से चोरी एवं डकैती की घटनाओं को अंजाम देनेवाला शातिर बदमाश को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम बाबूला प्रधान बताया गया है। उसके पास से नगद 29 हजार 800 रूपया, एक बाइक, 10 बोतले कोरेक्स कफ सिरप एवं 20 स्ट्रीप नशे का टेबलेट बरामद किया गया है। गौरतलब है कि बाबूल कुछ माह पहले से जमानत पर जेल से रिहा हुआ है। बाहर आते ही उसने पुन: इलाके में उपद्रव मचाना आरंभ किया है। टाउन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …