भुवनेश्वर. ओडिशा में ओमिक्रॉन संस्करण के एक और मामले की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या नौ हो गयी है, जबकि इसमें से एक मरीज स्वस्थ हो चुका है. यह जानकारी इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंस (आईएलएस) भुवनेश्वर ने दी. जानकारी के अनुसार, ताजा मामला केंदुझर जिले से हैं तथा यहां एक 31 वर्षीय व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया, जो हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात से लौटा था.
गौरतलब है कि 12 दिसंबर को ओडिशा में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया था और वह पहले ही स्वस्थ हो चुका है, लेकिन उन्हें घर में ही आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.