-
दीवार कूद कर अंदर गये पर्यटक
भुवनेश्वर. कोणार्क स्थित विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में आज टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग में तकनीकी खराबी के कारण पर्यटकों में गुस्सा फैल गया तथा कुछ पर्यटक मंदिर की चाहरदीवारी से कूदकर अंदर चले गये. जानकारी के अनुसार, यूनेस्को हेरिटेज साइट का टिकट काउंटर सर्वर की समस्या के चलते आज एक घंटे के लिए बंद कर दिया गया था. मंदिर में प्रवेश पाने के लिए सभी यात्रियों को मंदिर के बाहर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके ऑनलाइन टिकट बुक करना होता है. चूंकि टिकटों की मैन्युअल बुकिंग की अनुमति नहीं है, इसलिए उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मंदिर के अधिकारियों के पास केवल 3,000 टोकन हैं और इतनी ही संख्या में पर्यटकों को साइट में प्रवेश करने की अनुमति दी गयी है. सर्वर में खराबी के कारण गुस्साए कुछ पर्यटक गलियारों में प्रवेश करने के लिए दीवार से कूद गये. टिकट बुकिंग काउंटर पर एजेंटों ने नाराजगी जताते हुए बेबसी जाहिर की. एक एजेंट ने मीडिया से कहा कि हमारे पास टिकट बुक करने का कोई विकल्प नहीं है. अराजक स्थिति यहां तक पहुंच गई थी कि स्थानीय पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा. हालांकि, एक घंटे की गड़बड़ी के बाद सर्वर ने काम करना शुरू कर दिया.