-
10 दिनों तक की जायेगी मगरमच्छों की वार्षिक गणना
केंद्रापड़ा. भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान दो से 11 जनवरी तक 10 दिनों के लिए प्रकृति प्रेमियों के लिए बंद रहेगा. इस दौरान मगरमच्छों की वार्षिक गणना की जायेगी. मगरमच्छों की गणना वन विभाग के अधिकारी मगरमच्छ विशेषज्ञ डॉ. सुधाकर कर की देखरेख में दिन और रात दोनों समय करेंगे. जनगणना कार्य के लिए तैनात टीमें पार्क और उसके आस-पास के क्षेत्रों में ‘नालों’ की खाड़ी में मगरमच्छों की गिनती करेंगी. सुचारू और मानवीय हस्तक्षेप मुक्त जनगणना संचालन सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय उद्यान आगंतुकों के लिए अवधि के दौरान बंद रहेगा.
राजनगर मैंग्रोव (वन) के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) जगदत्त पाटी ने कहा कि हर साल हम दिसंबर और जनवरी के बीच खारे पानी के मगरमच्छों की जनगणना करते हैं. इस साल भी पर्यटकों के लिए दो से 11 जनवरी के बीच राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश करने पर रोक रहेगी, ताकि वन्यजीव किसी भी मानवीय गतिविधि से विचलित न हो सकें.
उन्होंने आगे कहा कि इस अवधि के दौरान, इकोटूर ओडिशा वेबसाइट के माध्यम से भितरकनिका नेचर कैंप में रात के ठहरने की बुकिंग भी बंद रहेगी. पिछले साल के गणना के अनुसार, राष्ट्रीय उद्यान में मगरमच्छों की संख्या 1,768 बनी हुई है.