भुवनेश्वर. ओडिशा में फरवरी के अंत तक कोविद-19 की संभावित तीसरी लहर अपनी चरम सीमा पर होगी. यह संभावना राज्य के स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक विजय महापात्र ने मंगलवार को जतायी. महापात्र ने कहा कि चूंकि ओमिक्रॉन अधिक तेजी से संक्रमित करता है, इसलिए दूसरी लहर की तुलना में कोविद-19 मामले पहले चरम पर हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के विश्लेषण बताते हैं कि राज्य में फरवरी के अंतिम सप्ताह तक मामले चरम पर हो सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के आठ मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से सबसे पहले संक्रमित हुआ व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट गया है. अब भी राज्य में ओमिक्रॉन के सात मामले सक्रिय हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
