ब्रह्मपुर. राज्य के विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में मंगलवार को गंजाम जिले के ब्रह्मपुर ग्रामीण निर्माण संभाग संख्या-2 के अंतर्गत ग्रामीण निर्माण खंड-एक, दिग्गपहंडी के कनिष्ठ अभियंता बंसीधारा सेठी से जुड़े चार स्थानों पर छापेमारी की. विशेष न्यायाधीश, सतर्कता, ब्रह्मपुर के न्यायालय द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर दो डीएसपी, छह निरीक्षकों और अन्य कर्मचारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने निम्नलिखित स्थानों पर छापेमारी की. जानकारी के अनुसार, ब्रह्मपुर में शक्ति नगर द्वितीय लेन में आवासीय तीन मंजिला भवन, पोलासरा पुलिस स्टेशन चिरिकीपाड़ा सासन में पैतृक घर में, लोचपड़ा, ब्रह्मपुर में रिश्तेदार के घर में तथा दिग्गपहंडी स्थित सेठी का कार्यालय में छापेमारी की गयी.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …