कोरापुट. कोरापुट जिले के मचकुंड थाना क्षेत्र के बलेल गांव में मचकुंड और लमतापुट थाने की संयुक्त टीम ने 1.35 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का लगभग 1357 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम ने मचकुंड पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बालेल गांव में एक निर्माणाधीन घर पर छापेमारी के बाद गांजे को जब्त कर लिया. नंदपुर के एसडीपीओ संजय महापात्र ने बताया कि मादक द्रव्य रखने वालों और आपूर्ति करने वालों के नाम का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और यह भी पता लगाने का प्रयास चल रहा है कि इसे कहां भेजा जा रहा था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
