Home / Odisha / तिरंगा लेकर पैदल नवीन निवास की ओर निकले उत्साही

तिरंगा लेकर पैदल नवीन निवास की ओर निकले उत्साही

  •  भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र निर्माण के प्रति सचेतनता जाग्रत करना उद्देश्य

संबलपुर। भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र निर्माण का सपना संजोए पांच उत्साही युवक तिरंगा लेकर पैदल ही नवीन निवास की ओर निकल पड़े हैं। भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र के अलावा तिरंगे का सम्मान एवं नागरिकता संशोधन कानून की उपयोगिता के प्रति सचेतनता जाग्रत करना भी उनकी इस यात्रा का लक्ष्य है। इस यात्रा में रवि सोनी, आकाश शाह, दिनेश गुप्ता, कुमार सानू पांडे एवं साहेब माझी शामिल हैं। तीन दिन पहले उन्होंने ब्रजराजनगर के रामचंडी पीठ से पैदल मार्च आरंभ किया और तीन दिनों की कठिन यात्रा के बाद बुधवार को संबलपुर पहुंचे। रात उन्होंने अधिष्ठात्री देवी मां समलेश्वरी पीठ पर गुजारा और गुरूवार की सुबह पुन: अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। फार्म रोड में उनसे हुई मुलाकात के दौरान टीम के सदस्य रवि सोनी ने बताया कि भ्रष्टाचार के विरोध में जनजागरण पैदा करना, सीएए के प्रति लोगों को जागरूक करना, लोगों को अपने मूल अधिकारों की जानकारी देना, थर्ड जेंडर को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देना एवं प्रदेश में जल्द से जल्द नगर निगम चुनाव कराने का मूलमंत्र लेकर उन्होंने यह यात्रा निकाला है। आगामी एक महीना के अंदर वे राजधानी भुवनेश्वर पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। इन उत्साही युवकों की इस यात्रा को लेकर शहर में चर्चा जोर पकडऩे लगा है। शहर के लोग उनके उद्देश्य एवं जोश प्रशंसा करते थक नहीं रहे हैं।

Share this news

About desk

Check Also

भरतपुर थाना मामले में न्यायिक आयोग ने हलफनामे मांगे

आयोग ने अधिसूचना जारी की शिकायतकर्ता, पुलिस और आम जनता समेत अन्य हितधारकों से खुले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *