कोरापुट. जयपुर थानांतर्गत ब्रह्मानी गांव में बंदूक की नोंक पर एक महिला का दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया गया है कि शनिवार को यह जघन्य घटना हुई, जिसके बाद महिला और उसके पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. एसडीपीओ अरूप अभिषेक बेहरा ने कहा कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और इस संबंध में महिला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. महिला के परिवार ने इसमें शामिल दोनों आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने कहा कि फारेंसिक विशेषज्ञों की संलिप्तता से मामले की गहनता से जांच की जा रही है. बताया गया है कि पति को गनप्वाइंट पर रखकर इस घटना को अंजाम दिया गया.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …