पारादीप. पारादीप तट के पास रविवार दोपहर एक बांग्लादेशी मछली पकड़ने वाली नाव बरामद की गयी. स्थानीय लोगों द्वारा नाव को देखे जाने के बाद जहाज पर सवार मछुआरों को बचा लिया गया और तट पर ले जाया गया. नाव पर करीब 20 मछुआरे थे, जो लहरों में फंस गए थे. नाव को लंगर डाला गया है. स्थानीय समुद्री पुलिस और भारतीय तटरक्षक बल ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Check Also
ओडिशा प्राकृतिक संपदा का है खजाना : मोहन माझी
पूर्वोदय की सही परिभाषा है ओडिशा खनिज संसाधनों का कुशल उपयोग जरूरी भुवनेश्वर। भगवान श्री …